headache types and treatment in hindi | neurology in hindi |neurology treatment in hindi |neurology medicine | तंत्रिका तंत्र के रोगों के लक्षण और उपचार |तंत्रिका तंत्र के रोग

           तंत्रिका तंत्र के रोगों की 
  
             एलोपैथिक चिकित्सा


              (Neurology Treatment)





   सिरदर्द/शिरःशूल (Headache)


चिकित्सा विधि एवं आवश्यक निर्देश-


सिरदर्द कोई रोग नहीं है, बल्कि शरीर में व्याप्त किसी अन्य कष्ट

 (डिस्आर्डर्स)का लक्षण मात्र है। अत: जिन कारणों से सिरदर्द हो 

उस मूल कारण को दूर करें। . 


•ऐसी व्यवस्था करें ताकि रोगी को पेट में वायु (गैस) न बने तथा कब्ज न रहे।


•सिरदर्द का कारण यदि तनाव हो तो प्रशान्तक (ट्रान्क्लिाइजर्स 

Tranquilizer) औषधियों का प्रयोग करना चाहिए। 


• यदि शिरोवेदना संक्रमण हेतु हो तो कोई उपयुक्त एंटीबायोटिक का प्रयोग करना चाहिए।


यदि रात-दिन रोगी को सिरदर्द हो (जिसका कारण पेट की गैस, 

स्नायु दुर्बलता व रक्तभार (B.P.) वृद्धि होता है।) तो उसका निदान कर समुचित चिकित्सा दें।


• सिरदर्द का कारण ज्ञात न होने पर वेदनाहर (एनालजेसिक) 

औषधि दी जाती है, अन्यथा 'कारण' को दूर करना ही सर्वोत्तम

 चिकित्सा है।


• एरण्ड तेल (कैस्टर आयल) 2-2 चम्मच गर्म दूध अथवा गर्म पानी

 । (आधा एक गिलास में मिलाकर रात को सोते सयम अथवा 

लिक्विड क्रीमाफीन (Liquid Creamafin) निर्माता-अब्बोट 2

 बड़े चम्मच (वयस्क को) कब्ज के सिरदर्द में सेवन करायें।


•डिस्प्रिन टेबलेट (Disprin) निर्माण क्रिकेट एण्ड कोलान ज्वर 

युक्त तीव्र सिरदर्द में 1-1 गोली दिन में 2-3 बार आधा-एक गिलास

 पानी में घोलकर सेवन करायें।


•मेफ्टाल टेबलेट (Meftal 500) निर्माता-ब्लू क्रॉस। 1-1 गोली 

दिन में 3 बार दें। 

•टैबलेट क्रोसिन या कैल्पोल (Crocin/Calpol) निर्माता-डूफार 

इण्टरप्रान/बरोज। रोगी को 1-1 गोली दिन में 3-4 बार दें। बच्चों 

को कम मात्रा में दें। यह पैरासिटामोल' है। इसका सीरप भी बाजार

 में उपलब्ध है। 

मैलीडेन्स टेबलेट (Melidens) निर्माता-निकोलस । सेवन विधि-

पूर्ववत । नोवी गॉन टेबलेट (Novigan) निर्माता-स्टेनगेन। 1-1

 गोली दिन में 3 बार दें।


•टेबलेट आइबूजैसिक (Ibugesic) निर्माता-सिपला। 1 गोली दिन में 3 बार दें। 

•टेबलेट काम्बीफ्लेम (Combiflam) निर्माता-एवेंटिस। 1 गोली दिन में 3 बार दें। 

•टेबलेट काम्पोज (Calmpose) निर्माता-रैनबैक्सी। 1-1 गोली दिन में 3 बार दें।


•कैपसूल बीकासूल्स (Becasules) निर्माता- ग्लैक्सो । 1-1 कैपसूल दिन में 2 बार दें। (दुर्बलता से उत्पन्न सिरदर्द में) दें। 

•रक्ताल्पता में साथ ही कैपसूल फीफोल (Fefol) निर्माता-ग्लैक्सो स्मिथ क्लाइन, मिलाकर दें।


• इन्ड्रीन नैजल ड्राप्स (Endrine Nasal Drops) निर्माता-

वाइथ लेडरले। 2-2 बूंद दोनों नासाछिद्रों में (नाक बंद होने से 

उत्पन्न सिरदर्द में) डालें अथवा विक्स इन्हेलर (Vicks Inhaler) निर्माता-प्रोक्टर एण्ड गैम्बिल हायजीन एण्ड हेल्थ केयर। को बार-

बारदिन में 3-4 बार सूंघे।


•टैबलेट जैल्यूसिल एम०पी०एस० (Gelusil MPS) निर्माता-

वॉर्नर। दिन भर में आवश्यकतानुसार 4 से 8 अथवा इसी का सीरप

 (गैस/उदर वायु के कारण उत्पन्न सिरदर्द में) 2-3 चम्मच 

भोजनोपरान्त दें। 

•टैबलेट ओरफामोल फोर्ट (Orphamol Fort) निर्माता-टोरेंट । 1-1 गोली दिन में 2 बार दें।


टेबलेट ओरफीपाल (Orphipal) निर्माता-बिड्डल सावयर। 1-1 गोली दिन में 3 बार दें।


विशेष-उपरोक्त दोनों पेटेण्ट ओषधियाँ ओरफेनाड्रीन 

(Orphenadrine) है जिसका उपयोग सिरदर्द, तनाव युक्त 

सिरदर्द के अतिरिक्त खेल-कूद में लगने वाली चोट, मोच, कमर दर्द 

आदि कंकाल पेशी तन्त्र क्षेत्र के अन्य विकार एक्स्ट्रा मिरामिडल 

सिण्ड्रोम, पारकिन्सी मिजम्म में सहायक औषधि के रूप में किया 

जाता है। इसकी वयस्क मात्रा 50 मिग्रा० दिन में 3 बार प्रतिदिन। 

अधिकतम 400 मिग्रा० प्रतिदिन है ।


निषेध-

पेशीय दुर्बलता पौरुष ग्रंथि की अतिवृद्धि, नैरो एंगल 

ग्लूकोमा तथा | टार्डिवडिस्काईनेजिया में प्रयोग/सेवन निषेध है। 


सावधानी -

यकृत/वृक्क, हृदय विकार एवं आंत्र अवरोध के रोगियों को सावधानी पूर्वक दें।

•इंजेक्शन, टेबलेट फोर्टविन (Fortwin) निर्माता-रैनबैक्सी। यह 

पेण्टाजोसिन का पेटेंट योग है जो गुच्छ सिरदर्द (Cluster 

Headache) में लाभकारी है। मात्रा- 25-100vमिग्रा० तक प्रतिदिन 4 बार।

• इंजेक्शन 30-60 मिग्रा मांसपेशी गीत या 30 मिग्रा० शिरान्तर्गत। 

आवश्यकतानुसार 3-4 घंटे पर दोहरायें। अधिकतम 360 मिग्रा० 

प्रतिदिन। टेबलेट, इंजेक्शन केटोनोव (Ketanov) निर्माता-रैनबैक्सी। 

(यह केटरोलैक का पेटेंट व्यावसायिक योग है।) मात्रा- मुख द्वारा 

प्रारम्भ में 20 मिग्रा० तदुपरान्त 10 किग्रा प्रत्येक 4-6 घंटे पर। 

इंजेक्शन प्रारम्भ में 30-60 मिग्रा० मांसपेशीगत तत्पश्चात

10-30 मिग्रा० प्रत्येक 4-6 घंटे पर आवश्यकतानुसार दें।




.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Cause of heart attack in hindi हार्ट अटैक का कारण क्या है

पुरुषों के गुप्त रोग | स्वप्न दोष (Night Discharge)|swapandosh ke karan

बिजली का झटका लग जाना । ( Electric current/Electrical Injuries) । How to treatment of Electrical Injuries in hindi