hyperhidrosis treatment |hyperhidrosis kya hai| पसीने से छुटकारा|पसीने की बीमारी का इलाज |पसीने की बदबू का कारण

           पसीने की अधिकता (Hyperidrosis) 



पर्यायवाची-हाईप्रीड्रोसिस, हाइपर हाइड्रोसिस         
                                    (Hyperhidrosis),अतिस्वेदलता।


स्मरण रहे कि 'हाइपर हाइड्रोसिस' को ही 'हाइप्रीड्रोसिस' भी कहा

 जाता है किन्तु हाइपर ड्रोसिस शब्द वैज्ञानिक एवं तकनीकी शब्द

 माने जाते हैं, जिसका मानकत कनीक हिन्दी शब्द 'अतिस्वेदलता' है।

स्वस्थावस्था में वैसे तो गर्मी से पसीना अधिक आने लगता है तथा 

व्यायाम के कारण भी पसीना बहने लगता है परन्तु कई रोगों के 

कारण भी अधिक पसीना आने लगता है (यथा मलेरिया, फेफड़ों

 का क्षय, रक्त का दूषित होना और पीप (Pus) युक्त हो जाना

(Pyaemia) तीव्र ज्वर दूर होने के समय और अस्थि मृदुता आदि

 रोगों में अधिक पसीना आना एक प्रमुख लक्षण होता है।


     



  औषधि {पसीने की अधिकृत (Hyperidrosis)}


रोगी को प्रतिदिन गर्म पानी और साबुन से स्नान करने के लिए 

कहें। स्नानापरान्ता शरीर को साफ-स्वच्छ तौलिया से भलीभांति

 शुष्क करके सैलीसिलीक एसिड 900 किग्रा, टेल्काम पाउडर 30

ग्राम में मिलाकर चर्म पर छिड़कें। •यदि पांव पर अधिक पसीना 

आता हो तो पोटेशियम परमैंगनेट 250 मिग्रा० सवा लीटर जल में

 मिलाकर उस लोशन से पांव धोयें।

 • यदि फेफड़ों की क्षय के कारण रात्रि में पसीना आता हो तथा 

कमजोरी बढ़ती जाती हो तो लाइकर एट्रोपीन (Liq. Atropine)

 एक बूंद पानी में मिलाकर रोगी को पिलायें। इससे 2-3 दिन के 

लिए पसीना आना बंद हो जाता है।

 • यदि रोगी संवेदनशील स्वभाव का हो तो फेनोबार्बीटोन 30 मिग्रा० प्रतिदिन खिलायें।


•क्षय जन्य क्षीणता में पसीना दूर करने के लिए इंजेक्शन एम्बिरट्रीन (Ambistryn) निर्माता-साराभाई या स्ट्रेप्टोनेन्स 

(Sterptonex) निर्माता-फाईजर । दोनों में से किसी एक का से 

1 ग्राम का 1 इंजेक्शन प्रतिदिन मांस में लगायें तथा आइसोनेक्स 

टेबलेट (Isonex) निर्माता-फाईजर। 100 मिग्रा० की 9 से 1 

टिकिया दिन में 2 बार (सुबह शाम) खिलायें।


•कमजोरी के कारण पसीना अधिक आने में डेक्स्ट्रोज 25% का 

50 मिली० औषधि में विटामिन-सी पेटेण्ट व्यवसायिक नाम सेलिन

 इंजेक्शन (Celin) निर्माता ग्लैक्सो या रेडॉक्स इंजेक्शन

 (Redoxon) निर्माता-रोश का 5 मिली० (500 मिग्रा०) का 

एम्पूल मिलाकर धीरे-धीरे शिरा में इंजेक्शन लगायें साथ ही 

विटामिन-बी काम्पलेक्स सीरप (B.Complex Syrup) निर्माता-

ग्लैक्सो या बीकोसूल्स सीरप (Becosulas) निर्माता

ग्लैक्सो। 1-2 छोटे चम्मच दिन में 2 बार भोजनोपरान्त सेवन 

करायें । स्नायु विकार के कारण पसीना अधिक आने पर हाइपो 

बेटा-20 (Hypobeta20) इंजेक्शन निर्माता-मैरिड। 1 से 2 

मिली० गहरे मांस में इंजेक्शन लगायें बीकाडेक्सामिन कैपसूल

 (Becadexamin) निर्माता-ग्लैक्सो। 1 कैपसूल सुबह-शाम 

खिलायें तथा भोजनोपरान्त बी०जी० फास इलिक्जिर (B.G. 

Phos Elixir) निर्माता-मैरिण्ड 10 से 15 मिली० दिन में 3 बार 

भोजन से पूर्व सेवन करायें।



•दुर्बलता, तंत्रिका संस्थान की कमजोरी, स्मरणशक्ति की कमी,

 धातु क्षीणता आदि के कारण पसीना अधिक आने में इयुनोवा 

सीरप (Yuva) निर्माता-जर्मन रेमेडीज वयस्कों को 15 मी० तथा

 बच्चों को 5 मिली० दिन में 2 बार दें।


•वृद्धजनों में अधिक पसीना आने पर अधिक दुर्बलता, शरीर का

 जर्जर हो जाने में अधिक पसीना आने पर कैपसूल मायएडेक

 (Myadec) निर्माता-पी०डी०। 1 कैपसूल प्रतिदिन अथवा आवश्यकतानुसार सेवन करायें।


• सामान्य दुर्बलता, अरुचि, दिन प्रतिदिन शरीर का क्षीण हो जाने

 में फॉस्फोटोन सीरप (Phosphoton) निर्माता-सिपला। वयस्कों

 को 15 मिली० दिन में 1-2 बार सेवन करायें।


• पामोलिव (Palmolive), प्लाजा (Plaza), हैजेलीन 

(Hazeline), अफगान (अफगान), जानसन (Johnson) आदि में से कोई एक टैल्कम पाउडर त्वचा पर मलें।


• पल्मोकोड सीरप (Pulmocod) निर्माता-स्टेट में। पुराने पुकार 

के फेफड़ों के रोगों में अधिक पसीना आने पर आवश्यकता एवं 

आयु अनुसार 10 से 20 मिली० दिन में 4 बार पिलायें।


सावधानी-मधुमेह, प्रमेह में इसका प्रयोग न करें।


एलिक्जिर नियोगेडीन (Elixir Neogadine) निर्माता-

राप्ताकोस । अवसन्नता, मन्दाग्नि तथा दुर्बलता के कारण पसीना 

अधिक आने में आवश्यकता आयु एवं सामर्थ्य शक्ति अनुसार 15 

से 30 मिली० वयस्कों को भोजन के पूर्व दिन में 2 बार सेवन करायें। 

•यकृत की दुष्क्रिया से अधिक पसीना आने पर लिक्विड आर

 हेप्टाल (Orheptal) निर्माता-मार्क। वयस्कों को 15 मिली० दिन

 में 2 बार या आवयकतानुसार सेवन करायें। 

• गर्भावस्था, स्तनपान की अवस्था, शारीरिक भार में कमी, 

शक्तिहास, आलस्य, स्वप्नदोष, श्वेत प्रदर आदि कारणों से अधिक 

पसीना आने के लक्षण में सीरप अस्सीडोस (Assiduous) 

निर्माता- वॉकहॉर्डट । बच्चों को 05 मिली०, वयस्कों को 15 

मिली० दिन में 2 बार सेवन करें। इसके सेवन से ओज और शक्ति

 की वृद्धि होती है।


टिप्पणियाँ

  1. We provide outstanding family dentistry services and clinical excellence in Deerfield Beach. Request an appointment online or call us today!
    http://dentalfix.us/

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Cause of heart attack in hindi हार्ट अटैक का कारण क्या है

पुरुषों के गुप्त रोग | स्वप्न दोष (Night Discharge)|swapandosh ke karan

बिजली का झटका लग जाना । ( Electric current/Electrical Injuries) । How to treatment of Electrical Injuries in hindi