सिर दर्द किन किन वजह से होता है
सिरदर्द सिर दर्द किन किन वजह से होता है रोग परिचय, कारण व लक्षण यह कोई स्वतन्त्र रोग न हो कर किसी अन्य रोग/कारण का एक लक्षण मात्र है । मस्तिष्क में वेदना नहीं होती, केवल कपाल के बाहर मानव में, कपाल के Periostium में आर्टरी में तथा कपाल के भीतर Venous Sinuses में Dura में, मस्तिष्क गत आर्टरीज (Arteries) में, पञ्चम नाड़ी, Trigeminal, नवम Glossopharyngeal एवं दशम् Vagus नाड़ी में 'संज्ञा' की प्रतीति है। इन्हीं कारण Dura व Menenges में वेदना (Pain) की प्रतीति होती है। कपालान्तर्गत धमनियों में रक्त के अधिक भर जाने तथा उनके फैल जाने और उनके प्रबल स्पंदन से अथवा उनमें रक्तभार (ब्लड प्रेशर) के भार के जाने यानि एक्सटर्नल कैरोटिड आर्टरी की शाखाओं के फैल जाने से तथा कपाल के भीतर दबाव के बढ़ जाने से प्रायः सिर दर्द हुआ करता है, यथा विषम जवर, मन्थर ज...