headache types and treatment in hindi | neurology in hindi |neurology treatment in hindi |neurology medicine | तंत्रिका तंत्र के रोगों के लक्षण और उपचार |तंत्रिका तंत्र के रोग
तंत्रिका तंत्र के रोगों की एलोपैथिक चिकित्सा (Neurology Treatment) सिरदर्द/शिरःशूल (Headache) चिकित्सा विधि एवं आवश्यक निर्देश- सिरदर्द कोई रोग नहीं है, बल्कि शरीर में व्याप्त किसी अन्य कष्ट (डिस्आर्डर्स)का लक्षण मात्र है। अत: जिन कारणों से सिरदर्द हो उस मूल कारण को दूर करें। . •ऐसी व्यवस्था करें ताकि रोगी को पेट में वायु (गैस) न बने तथा कब्ज न रहे। •सिरदर्द का कारण यदि तनाव हो तो प्रशान्तक (ट्रान्क्लिाइजर्स Tranquilizer) औषधियों का प्रयोग करना चाहिए। • यदि शिरोवेदना संक्रमण हेतु हो तो कोई उपयुक्त एंटीबायोटिक का प्रयोग करना चाहिए। यदि रात-दिन रोगी को सिरदर्द हो (जिसका कारण पेट की गैस, स्नायु दुर्बलता व रक्तभार (B.P.) वृद्धि होता है।) तो उसका निदान कर समुचित चिकित्सा दें। • सिरदर्द का कारण ज्ञात न होने पर वेदनाहर (एनालजेसिक) औषधि दी जाती है, अन्यथा 'कारण' को दूर करना ही सर्वोत्तम...